अनुषंगी सेवाएं
सुरक्ष जमा लॉकर :
आप अपना मूल्यवान सामान हमारे लॉकर में रखें और मानसिक शांति प्राप्त करें।
संपर्क - प्रतिसूचना:
लॉकर चुनिंदा शाखाओं में उपलब्ध है जहां सुरक्षा जमा वॉल्ट स्थापित किया गया है । बैंक व्यक्ति विशेष, (एकल अथवा संयुक्त)फर्म, कंपनी, संघ अथवा क्लब, न्यासों को नाममात्र के किराये पर सुरक्षा जमा लॉकर प्रदान करता है ।
सुरक्षित अभिरक्षा सेवा :
यह अनुषंगी सेवा बैंक के द्वारा सर्वाधिक मूल्यवान ग्राहकों को दी जाती है । बैंक समझौते के तहत ग्राहकों के द्वारा सौंपे गये वस्तुओं की सुरक्षित अभिरक्षा की जिम्मेदारी लेता है तथा तय किए गए समझौता शर्त के अनुसार वापस करता है ।
नामांकन:
यह सुविधा जमाकर्ता / जमाकर्ताओं के मृत्यु पर परिवार के सदस्यों के ऊपर आई मुश्किलों को कम करने को लक्षित करते हुए रूपायित की गई है । व्यक्ति विशेष खाताधारकों द्वारा अपने एकल अथवा संयुक्त की क्षमता में सभी प्रकार के जमा खातों के मामले में नामांकन किया जा सकता है ।
विस्तरित बैंकिंग समय:
अब आप अपना बैंकिंग परिचालन अधिक समय के लिए कर सकते हैं । हमने अपने कारोबार समय को(चुनिंदा कंप्यूटरीकृत शाखाओं पर) आपकी सुविधा के लिए 1 घंटे अधिक कर दिया है ।
डीडी शॉपी:
अपना मांग ड्राफ्ट हमारे अनन्य डीडी केद्रों से प्राप्त करें । हमारा डीडी शॉपी कार्यालय समय समाप्त होने के 1 घंटा पहले तक मांग ड्राफ्ट जारी करता है । यह सुविधा चुनिंदा शाखाओं पर उपलब्ध है ।