ग्राहकों को ज़रूरत पर आधारित अनुषंगी सेवाएँ प्रदान करने में केनरा बैंक हमेशा अग्रणी रहा है । निष्पादक,न्यासी , कराधान एवं अटॉर्नीशिप सेवा एक ऐसी सेवा है जो पिछले तीन दशकों से बैंक द्वारा प्रदान की जारही है ।
कारपोरेट क्षेत्र को हमारी सेवाओं में ण्क और अनुपम जोड़ है, डिबेंचर न्यासी सेवा और संरक्षा न्यासी सेवा ।
ये सेवाएँ अपने आप में अनुपम हैं और अन्य कई बैंकों में उपलब्ध नहीं है ।
ये सेवाएँ ग्राहकों की व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने एवं ग्राहक संतोष बढ़ाने का लक्ष्य रखती हैं । उदाहरणार्थग्राहक के लिए वसीयतनामा तैयार करना एवं वसीयत के निष्पादक के रूप में कार्य करना, जो एक व्यक्ति कीसंपत्ति एवं आस्तियों के लिए काफी अहमियत रखता है जो उसे काफी राहत एवं आत्मविश्वास प्रदान करेगा ।
ऊपर बतायी गयी हमारी अन्य सेवाएँ भी काफी मूल्यवान हैं ।
फायदे: बैंक को निष्पादक एवं न्यासी नियुक्त करने के फायदे निम्नांकित हैं :
व्यवस्था में निरंतरता : बैंक को निष्पादक एवं न्यासी नियुक्त करने से वसीयतकर्ता या किसी ट्रस्ट कानिर्माता उचित प्रबंधन एवं उसकी इच्छाओं को पूरा करने की चिंता से पूरी तरह से मुक्त हो जाता है
इसका प्रबंधन किसी व्यक्ति-विशेष द्वारा नहीं किया जात, बल्कि अधिकारियों का एक पूरा समूह इस परध्यान देता है ।
दक्ष प्रशासन
सुदीर्घअनुभव एवं
पेशेवर प्रशिक्षण
शष्टता, पक्षपातहीनता, गोपनीयता सुरक्षा एवं संरक्षा
वैयक्तिककरसहायताऔरनिवेशपरामर्श :
हमारी सेवाओं में आयकर और संपत्ति कर रिटर्न तैयार करना और उसे फाइल करना भी शामिल है । प्रत्येकमामले में निहित कार्य स्तर को देखकर ये सेवाएं अत्यंत कम शुल्क पर उपलब्ध कराई जाती हैं । वर्तमान मेंये सेवाएं केवल उन ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती है जिनके पास वेतन, आवास संपत्ति, पूंजी लाभ औरअन्य स्रोतो से आय आदि शीर्ष के तहत आय है । यह अनिवासी भारतीयों के लिए , जिनकी भारत में आय है,अत्यंत लाभदायक सेवा है क्योकि भले ही उनकी कुल भारतीय आय उस न्यूनतम राशि से कम हो जो कि करप्रभार्य है, उनकी आय स्रोत पर करकटौती योग्य है । सेवानिवृत्त व्यक्तियों और अन्य वेतनभोगी व्यक्तियोंके मामले में इन सेवाओं का अत्यंत महत्व है क्योंकि आयकर और संपत्ति कर रिटर्न फाईल करने का कार्यवे उन संस्थाओं को सौंप सकते हैं जिन्हें इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है । प्राधिकारी की जानकारी और आयके स्रोत की सूचना देने से ही हम विभिन्न स्रोतों से जानकारियां हासिल कर लेंगे और निर्धारित समय के भीतरकर रिटर्न फाईल करना सुनिश्चित करेंगे ।
करसहायतासेवाएँ :
मार्च का महीना और कर विवरणियों को दर्ज करने के बारे में चिंतित !
हमारा बैंक ग्राहकों और ग्राहकेतर व्यक्तियों को कराधान सेवाएँ उपलब्ध कराता है ।
हमारे विशिष्ट एवं पेशेवर दृष्टि से निपुण अधिकारी, कर की आयोजना एवं विवरणियों को दर्ज करने मेंआपको सलाह दे सकते हैं ।
यह अनुपम सेवा हमारे द्वारा वर्तमान में मात्र बेंगलूर में उपलब्ध की जा रही है ।
हम आयकर विवरणियों के समेकन एवं प्रस्तुतीकरण का कार्य करते हैं ।
बेंगलूर में विवरणियाँ दर्ज करनेवाले अनिवासी या निवासी दोनों इन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं ।
संपदा एवं वसीयतनामा सेवाएँ
यदि कोई वसीयतनामा न हो, तो हो सकता है कि आपकी पत्नी और बच्चे कई फायदों से वंचित रह जाएँ ।
सही समय पर सही चयन ही बुद्धिमानी है । केनरा बैंक हो आपकी पसंद और आपकी वसीयत का निष्पादकएवं न्यासी ।
आज ही अपनी वसीयत बना डालिए और अपने प्रियजनों को उत्कंठा एवं तकलीफों से दूर रखें ।
वसीयतनामा वह दस्तावेज होता है जहाँ एक व्यक्ति अपनी मृत्यु के बाद अपनी जायदाद का निपटान करने काअनुदेश देता है ।
केनरा बैंक निम्नांकित एवं उसी प्रकार की हैसियत में नियुक्ति भी करता है
" वसीयतनामा " तैयार करना और उसके निष्पादन का साक्ष्य देना
वसीयतनामे का निष्पादक : यदि बैंक को वसीयतनामे के अधीन संपदा का संचालन करने हेतु निष्पादकनियुक्त किया गया हो तो वसीयतकर्ता की मृत्यु के बाद वसीयत के अनुसार उसका अनुपालन करता है ।
जहाँ कहीं ज़रूरी हो, अपनी निपुणता से उन मामलों तक में जहाँ विवाद हो, सभी संभव सहायता प्रदानकरना और वसीयतकर्ता की इच्छा को सुरक्षित रखना । जहाँ कहीं अपेक्षित हो , बैंक समुचित न्यायालयके ज़रिए इच्छा -आदेश प्राप्त करने की व्यवस्था करता है ।
जहाँ वसीयत के आधार पर कोई न्यास बनाया गया है, बैंक न्यासी के रूप में कार्य करता है और निरंतरआधार पर न्यास का प्रबंधन करता है ।
जहाँ बैंक को निष्पादक नियुक्त नहीं किया गया हो, वसीयत रखने के लिए सुरक्षित अभिरक्षा व्यवस्था ।
इस महान विचार से ओतप्रोत होकर कई सारे ग्राहक गरीब एवं ज़रूरतमंद लोगों के फायदे के लिए धर्मार्थन्यास का निर्माण करना चाहेंगे।
बैंक, सार्वजनिक, धर्मार्थ, धार्मिक एवं अन्य न्यासों के लिए न्यासी के रूप में कार्य करता है । बैंक, एकसमझौते, नाबालिग की विरासत के न्यासी अथवा पेन्शन, भविष्य निधिएवं उपदान निधि जैसे न्यासों के अधीनधारित संपत्ति के अभिरक्षक न्यासी के रूप में भी कार्य करता है ।
यदि बैंक को न्यासी नियुक्त किया गया निम्नांकित में मदद दी जाती है :
न्यास विलेख के बारे में परामर्श देना और उसे तैयार करना ।
न्यास की संपत्ति की सुरक्षित अभिरक्षा एवं निपटान के आदेश देनेवालों के अनुदेशों के मुताबिक नियततारीखों को लाभार्थी को आय का भुगतान ।
धार्मिक एवं धर्मार्थ न्यासों का प्रबंधन : न्यास की संचित राशि पर उपचित आय का भुगतान निपटान केआदेश देनेवालों के अनुदेशों के मुताबिक धार्मिक एवं धमार्थ प्रयोजनों के लिए करना ।
निजी निपटान, जहाँ मानसिक रूप से अस्वस्थ /शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को सहायता एवंसमर्थन देने अथवा इसी प्रकार के अन्य प्रयोजनों के लिए एक विनिर्दिष्ट अवधि के लिए न्यास का गठनवांछित हो । हम रु.1.00 लाख एवं ऊपर निवेश सहित न्यासों के गठन के प्रस्तावों को स्वीकार करते हैं ।
डिबेंचरट्रस्टीशिप
हम सेबी द्वारा पंजीकृत डिबेंचर ट्रस्टी हैं । निजी प्लेसमेंट के तहत जारी डिबेंचरों / बंधपत्रों के डिबेन्चरट्रस्टीशिप स्वीकार करते हैं ।
हम डिबेन्चर / बंध पत्र जारीकर्ताओं (सार्वजनिक / निजी कंपनियों, सरकारी /अर्ध सरकारी निकायों ) कोनिम्नलिखित पर सलाह देते हैं :
रेटिंग की प्राप्ति
प्रबंधनकर्ता की नियुक्ति
संरचनागत भुगतान प्रणाली पर मार्गदर्शन
डिबेंचरों / बंधपत्रों को जारी करने में विधिक / सांविधिक मामलों पर स्पष्टीकरण
दस्तावेजी प्रक्रिया
सभी प्रकार के संबंधित दस्तावेजों को तैयार करना
इस पहलू में प्रभार निर्माण, पंजीकरण और विधिक और सांविधिक आवश्यकताओं का अनुपालन
आधुनिक कार्यालय उपकरणों से युक्त सुसज्जित और पूर्ण कम्प्यूटरीकृत कार्यालय
कार्य संभालने के लिए सुप्रशिक्षित, सूचनासंपन्न, सक्षम, अनुभवी और पेशेवर स्टॉफ
संरचनागत भुगतान प्रणाली सहित/रहितरेटेड / गैररेटेड डिबेंचर / बंधपत्र इश्यू के कार्यनिष्पादन मेंविशेषज्ञता
विधिक और सांविधिक अपेक्षाओं को समर्थन देने के लिए अनुमोदित बाहरी पेशेवरों का समूह
शाखाओं का देशव्यापी नेटवर्क जो कंपनियों /सरकारी/अर्ध सरकारी जारीकर्ताओं को उनकी सुविधा औरविकल्प के हिसाब से प्रतिभूति सृजनप्रक्रिया की सुविधा प्रदान करती है ।
सेक्युरिटीट्रस्टीशिप
किसी कार्पोरेट निकाय को किसी बैंक / वित्तीय संस्थान द्वारा ( हमारे बैंक द्वारा प्रदत्त ऋण सहित ) प्रदत्तऋण / अग्रिम के टिलए हम सेक्युरिटी ट्रस्टीशिप असाईनमेंट स्वीकार करते हैं ।
सेक्युरिटीट्रस्टीशिपकेतहतः
सेक्युरिटी सृजन के तहत जटिलताएं सेक्युरिटी ट्रस्टी को पास की जाती हैं ।
सेक्युरिटी ट्रस्टी सेक्युरिटी के सृजन के लिए दस्तावेजों का निष्पादन और चूककर्ता के मामले मेंसेक्युरिटी का प्रवर्तन सुनिश्चित क रता है ।
उधारकर्ता के व्यय पर सभी उधारदाताओं की सहमति से सेक्युरिटी ट्रस्टी नियुक्त किया जाता है ।
सेक्युरिटी ट्रस्टीशिप परिदृश्य से ऋण / अग्रिम की सर्विसिंग की निगरानी
सहायता संघ और बहुविध बैंकिंग के मामले में आदर्श
हमनिम्नलिखितसुविधाओंसेसज्जितहैं :
आधुनिक कार्यालय उपकरणों से युक्त सुसज्जित और पूर्ण कम्प्यूटरीकृत कार्यालय
दस्तावेजों का मानक मसौदा की उपलब्धता
लेनदेन कार्य निष्पादन के लिए विशेषज्ञता, अनुभव और विशिष्ट क्षमता
विश्ष्टिताप्राप्त साफ्टवेयर का बैक अप
अंातरिक मार्गदर्शन और बाहरी, विधिकऔर अन्य पेशेवरों से सहायता ।
शाखाओं का देशव्यापी नेटवर्क जो उधारदाता/ उधारकर्ता के उनकी सुविधा और विकल्प के हिसाब सेउनके स्थान पर ही दस्तावेज निष्पादन करनेकी सुविधा प्रदान करता है ।
एटॉर्निशिप
हमारे अनिवासी ग्राहकों और अन्य व्यक्तियों जिन्हें वैयक्तिक रूप से अपने खातें के परिचालन करने मेंदिक्कत महसूस होती है को सहायता प्रदान करने के लिए यह एक विशेषीकृत सेवा है ।
हम ग्राहकों से हमारे पक्ष में मुख्तारनामा प्राप्त करते हुए उसके अनुदेशों को तत्परता व जागरूकता सेनिष्पादित करते हैं ।
इस उद्येश्य के लिये हमारे साथ मुख्तारनामा निष्पादित करना साधारण तथा सस्ती प्रक्रिया है , जिसे कमसमय में पूरा किया जा सकता है ।
उक्तसभीसेवाओंपरसमय-समयपरबैंककीशर्तोंकेअनुसार
शुल्कएवंन्यायसंगतसेवाप्रभारलगेंगे
अपनीसभीज़रूरतोंकेलिएसंपर्ककरें
संपर्क का ब्योरा :
किसी अतिरिक्त जानकारी के लिए संपर्क करें:
सहायक महा प्रबंधक
केनरा बैंक
निष्पादक, न्यासी एवं कराधान अनुभाग
वित्तीय प्रबंधन विभाग,
प्रधान कार्यालय
112, जे सी रोड, बेंगलूर- 560 002
फोन:91-80-22225093
अथवा
वरिष्ठ प्रबंधक
केनरा बैंक
निष्पादक, न्यासी एवं कराधान अनुभाग
51, स्टॉक एक्सचेंज टावर्स
1 क्रॉस, जे सी रोड, बेंगलूरु- 560 027
फोन : 91-80-2223170/2239186
फैक्स : 91-80-2233849
ई-मेल: hoett@canarabank.co.in
व्यक्तिगत कर आयोजना का कैटलॉग ग्राहक सहायता-डाउनलोड पर एचटीएमएल एवं पीडीएफ प्रारूपों मेंउपलब्ध हैं ।